खेल : भुवनेश्वर में प्रो लीग के साथ सत्र का आगाज करेंगी हॉकी टीमें
भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें 15 फरवरी से एफआईएच प्रो हॉकी लीग से अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत करेंगी। पुरुष टीम स्पेन और महिला टीम इंग्लैंड से कलिंगा स्टेडियम में खेलेगी। इस लीग में भारत, स्पेन,...
भुवनेश्वर, एजेंसी। भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें 15 फरवरी से शुरू हो रहे एफआईएच प्रो हॉकी लीग से अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत करेंगी। पुरुष टीम का सामना स्पेन से जबकि महिला टीम 15 फरवरी को कलिंगा स्टेडियम में इंग्लैंड से खेलेगी। भारत के अधिकांश खिलाड़ी इस समय राउरकेला और रांची में हॉकी इंडिया लीग में खेल रहे हैं। एफआईएच प्रो लीग का भुवनेश्वर चरण सिडनी में चार से नौ फरवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया चरण के बाद शुरू होगा। भारत, स्पेन, इंग्लैंड, जर्मनी और आयरलैंड की पुरुष टीमें 15 से 25 फरवरी तक प्रो लीग मैच खेलेंगी। एफआईएच ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई चरण के बाद लीग का अगला चरण भारत के भुवनेश्वर में होगा जो हॉकीप्रेम के लिए मशहूर है। महिला टीम की स्पर्धा में भी भारत, स्पेन, इंग्लैंड, जर्मनी और नीदरलैंड्स खेलेंगे। दुनिया की शीर्ष टीमों के बीच 11 दिन के भीतर 24 मैच खेले जाएंगे। एफआईएच प्रो लीग के इस सत्र का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होगा जिसमें गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड्स और स्पेन से खेलेंगी।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।