Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीfault in red line metro for more than one hour

रेड लाइन पर तकनीकी खराबी ने किया लोगों को परेशान

मेट्रो में तकनीकी खराबी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को रेड लाइन में खराबी आने के चलते लोग दो घंटे तक परेशान रहे। सूत्रों के अनुसार, कश्मीरी गेट से शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 1 July 2017 11:34 PM
share Share

मेट्रो में तकनीकी खराबी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को रेड लाइन में खराबी आने के चलते लोग दो घंटे तक परेशान रहे। सूत्रों के अनुसार, कश्मीरी गेट से शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच ओएचई (ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तार) में दिक्कत आई थी। मेट्रो सूत्रों के अनुसार, दिलशाद गार्डन से रिठाला की तरफ जाने वाली लाइन में दोपहर 12.15 बजे खराबी आ गई। इस खराबी के चलते शास्त्री पार्क और कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो ट्रेन चलने में देरी होने लगी। इसकी वजह से दिलशाद गार्डन से रिठाला की तरफ जाने वाली ट्रेने पीछे फंस (बंचिंग) गईं। मेट्रो में सफर कर रहे लोग 15-20 मिनट तक एक-एक मेट्रो स्टेशन पर फंसे रहे। खराबी के चलते इन दोनों मेट्रो स्टेशनों के बीच धीमी रफ्तार से ट्रेन को चलाया गया। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, यह खराबी कश्मीरी गेट से शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच आई थी। जांच में इन दोनों मेट्रो स्टेशनों के बीच लगी ओएचई के ड्रापर में खराबी पता चली। तुरंत इसकी मरम्मत के लिए मेट्रो के कर्मचारियों को लगाया गया। लगभग एक घंटे बाद इसे पूरी तरह से ठीक कर लिया गया। दोपहर 1.10 बजे से मेट्रो का परिचालन सामान्य रूप से होने लगा। मगर पूरी तरह से इसे सामान्य होने में एक घंटे का अतिरिक्त समय लगा। कब-कब अटकी मेट्रो30 जून 2017 : ब्लू लाइन में करोलबाग के पास सिग्नल में खराबी के चलते ब्लू लाइन पर दो घंटे तक यात्री रहे परेशान30 जून 2017 : वायलट लाइन पर सरिता विहार मेट्रो स्टेशन में सिग्नल नहीं मिलने के चलते डेढ़ घंटे तक यात्री रहे परेशान22 जून 2017 : प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खराब के चलते 20 मिनट तक मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार रही धीमी18 जून 2017 : ब्लू लाइन पर नोएडा सेक्टर-16 और नोएडा सिटी सेंटर के बीच ओएचई टूटने के चलते डेढ़ घंटे से अधिक समय तक लोग रहे परेशान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें