महाराष्ट्र : बस और कार की टक्कर में पांच की मौत
बुलढाणा जिले में बुधवार सुबह एक बस और एसयूवी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। खामगाव-शेगाव राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना में एक निजी बस ने भी टक्कर मारी, जिससे चालक फंस गया। बचाव कार्य जारी है।
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 01:15 PM

बुलढाणा (महाराष्ट्र), एजेंसी। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार सुबह एक बस और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खामगाव-शेगाव राजमार्ग पर महाराष्ट्र राजकीय परिवहन निगम की एक बस, एक एसयूवी से टकरा गई। इसके तुरंत बाद एक निजी बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। निजी बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसे चालक को निकालने के प्रयास जारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।