तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एएसआई घायल
नई दिल्ली में कश्मीरी गेट इलाके में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने बैरिकेड में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एएसआई भरतवीर घायल हो गए और उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बस को जब्त...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कश्मीरी गेट इलाके में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बस ने बैरिकेड में टक्कर मार दी। इस दौरान बैरिकेड पर खड़े एएसआई इसकी चपेट में आ गए। उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। वहीं, पुलिस ने बस जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे मेट्रो गेट संख्या छह के पास बैरिकेड लगाकर पुलिसकर्मी जांच कर रहे थे। इसी दौरान शास्री पार्क की तरफ से तेज रफ्तार बस आ रही थी। पुलिसकर्मियों द्वारा रुकने का इशारा करने के बाद भी चालक ने बैरिकेड में टक्कर मार दी। हादसे में एएसआई भरतवीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद हेडकांस्टेबल नीरज ने पीछा कर बस को रुकवाया और चालक को दबोच लिया। चालक की पहचान मेरठ निवासी अमरदीप सिंह के तौर पर हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।