Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFarm Leaders Stopped at Delhi Airport from Boarding Flight to Tamil Nadu Due to Security Concerns

कृपाण लेकर जा रहे किसानों को विमान में चढ़ने से रोका

दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को तमिलनाडु जा रहे किसान नेताओं को सुरक्षा कारणों से विमान पर चढ़ने नहीं दिया गया। ये नेता तमिलनाडु में किसान आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे थे। नेताओं ने पहले कभी नहीं रोके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 11:15 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को तमिलनाडु जा रहे किसान नेताओं को विमान पर चढ़ने नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए किसानों को रोका गया। ये लोग तमिलनाडु में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे थे। यात्रा करने से रोके गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, बलदेव सिंह सिरसा एवं सुखदेव सिंह भोजराज शामिल हैं। किसान नेताओं का कहना है कि पूर्व में उन्होंने तमाम हवाई यात्राएं श्री साहिब कृपाण पहने हुए की हैं, पहले तो कभी नहीं रोका गया, आज क्या समस्या है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को क्या सिख किसान नेताओं की धार्मिक भावनाओं की कोई कद्र नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें