Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFake IDs and Red Light Car Three Men Detained Outside Delhi Airport Police Station

लालबत्ती लगी गाड़ी लेकर एयरपोर्ट पहुंचे तीन युवक, मामला दर्ज

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता लालबत्ती लगी स्कार्पियो गाड़ी लेकर मंगलवार दोपहर तीन युवक दिल्ली

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 07:33 PM
share Share

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता लालबत्ती लगी स्कार्पियो गाड़ी लेकर मंगलवार दोपहर तीन युवक दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 स्थित थाने के बाहर पहुंच गए। आरोपियों ने इस स्कॉर्पियो कार पर न केवल लालबत्ती एवं सायरन लगा रखा था बल्कि उसके आगे एवं पीछे पुलिस भी लिखा हुआ था। आरोपियों के पास से डिवीजनल कमिश्नर के दफ्तर से बने फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुए। आरोपियों के एक पूर्व आईएएस अधिकारी से संबंध होने की बात सामने आई है जिसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार बीते 28 अगस्त की दोपहर डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने के पास एक स्कॉर्पियो कार खड़ी थी। इसमें सवार होकर तीन युवक आए थे जो इमारत में किसी अधिकारी से मिलने गए थे। पुलिस ने थाने के बाहर खड़ी इस गाड़ी पर लालबत्ती एवं सायरन लगा हुआ देखा। गाड़ी के अगले एवं पिछले शीशे पर पुलिस भी लिखा हुआ था। इसे देखकर पुलिस ने गाड़ी में आए तीन लोगों से पूछताछ की।

पूछताछ में एक शख्स ने बताया कि उसका नाम मोज्जम अली खान अफरीदी है और वह मुख्यालय डीसी का निजी सचिव है। उसके साथ सज्जन कुमार और मनीष वशिष्ठ हैं जो डीसी की गाड़ी के चालक हैं। उन्होंने परिचय के लिए शामनाथ मार्ग स्थित डिविजनल कमिश्नर की तरफ से जारी आईडी दिखाई जो प्राथमिक जांच में फर्जी पाई गई। पुलिस को पता चला कि यह गाड़ी किसी पुलिस अधिकारी की नहीं है। उस गाड़ी को पुलिस अधिकारी की गाड़ी दिखाने के लिए उस पर पुलिस लिखा गया एवं लालबत्ती लगाई गई। इस बाबत एयरपोर्ट पुलिस ने डोमेस्टिक थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर तीनों आरोपियों को प्राथमिक पूछताछ (बाउंड डाउन) के बाद छोड़ दिया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह पुलिस के बुलाने पर जांच में शामिल होने के लिये दोबारा थाने आएंगे। वहीं उनके पास मौजूद गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें