Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFake call center revealed in Mangolpuri 12 arrested along with gangster

मंगोलपुरी में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, सरगना समेत 12 गिरफ्तार

शिकंजा - महंगे ब्रांड के फोन सस्ते में देने का झांसा देकर ठगी करते थे

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 April 2021 07:20 PM
share Share
Follow Us on

शिकंजा

- महंगे ब्रांड के फोन सस्ते में देने का झांसा देकर ठगी करते थे आरोपी

- पुलिस ने 12 मोबाइल, 12 सिम, एक कंम्प्यूटर, 15 रजिस्टर जब्त किए

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

मंगोलपुरी इलाके में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर महंगे ब्रांड के मोबाइल फोन सस्ती कीमत पर मुहैया कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन्होंने अब तक कितने लोगों को चूना लगाया है।

गिरफ्तार आरोपियों में सुल्तानपुरी निवासी सरगना कृष्ण, अभिषेक, किरण, मंगोलपुरी निवासी पूजा, वर्षा, राखी, ओमवती, हनी, संतोष, नांगलोई निवासी कमल सिंह और बुध विहार निवासी राखी शर्मा व चिराग शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, Ø12 सिम, एक कंप्यूटर व Ø15 रिकॉर्ड रजिस्टर बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि मंगोलपुरी इलाके में एक अवैध कॉल सेंटर चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की तो कृष्ण नाम एक शख्स वहां मिला जो तीन पुरुष और आठ महिला कर्मचारियों की मदद से टेली कॉल सेंटर चला रहा था। कृष्ण से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी महंगे ब्रांड के फोन भारी छूट पर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी कर रहे थे।

गिरोह के सरगना कृष्ण ने बताया कि पिछले साल उसने मोबाइल फोन की ऑनलाइन आपूर्ति का कारोबार शुरू किया था, लेकिन उसे नुकसान हो गया था। नुकसान की भरपाई करने के लिए उसने फर्जीवाड़ा करने की योजना बनाई और लोगों को कॉल महंगे फोन भारी छूट पर बेचने के नाम पर चूना लगाना शुरू किया।

इस तरह करते थे ठगी

आरोपी कॉल कर महंगे फोन को काफी सस्ते दाम में बेचने का झांसा देते थे। लोगों के ऑर्डर बुक करने पर वे एक प्लास्टिक का फोन पैक कर उन्हें भेज देते थे। इतना ही नहीं, किसी तरह की शिकायत के लिए जो नंबर मुहैया कराते थे वे भी फर्जी होते थे। इस तरह से आरोपी लोगों को चूना लगा रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें