जनादेश महाराष्ट्र:::::: सीएम पद को लेकर सरगर्मी तेज
- फडणवीस और शिंदे बोले, महायुति के नेता लेंगे फैसला मुंबई, एजेंसी। चुनावी
- फडणवीस और शिंदे बोले, महायुति के नेता लेंगे फैसला मुंबई, एजेंसी।
चुनावी रुझानों के साथ ही शनिवार को महायुति में मुख्यमंत्री के पद को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। गठबंधन में शामिल सभी प्रमुख दलों ने नेताओं ने अपने-अपने मुखिया को इसका प्रबल दावेदार बताया, तो वहीं दलों के मुखिया यह कहते नजर आए कि फैसला महायुति के नेता एक साथ बैठकर करेंगे।
भाजपा में इस पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर किसी विवाद से इनकार किया। कहा कि महायुति के नेता इस बारे में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई फॉर्मूला नहीं है। हम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ इस पर चर्चा करेंगे। इस पर कोई भ्रम या मतभेद नहीं है। यह काफी पहले ही तय हो गया था। इस मुद्दे पर शिंदे ने कहा कि फैसला करने के लिए सभी तीन घटक दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और अगला निर्णय लेंगे।
अजित की पत्नी और फडणवीस की मां ने जताई अपनी इच्छा
पार्टी के अन्य नेताओं समेत भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने मांग की कि फडणवीस को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए। गठबंधन को इतनी बड़ी जीत दिलाने के लिए फडणवीस इस पद के हकदार हैं। इस बीच फडणवीस की मां सरिता ने भी अपनी इच्छा जाहिर की। कहा कि देवेंद्र को मोदी काफी पसंद करते हैं। भाजपा में हर कोई चाहता है कि वह मुख्यमंत्री बनें। एनसीपी प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने कहा कि मैं भी चाहती हूं कि अजित सीएम बनें। यही जनता चाहती है। देखते हैं क्या होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।