पत्थड़ की खदान में विस्फोट, 15 घर क्षतिग्रस्त
मंगलुरु के मदत्तदका गांव में एक पत्थर की खदान में भयंकर विस्फोट हुआ, जिससे एक किलोमीटर क्षेत्र में लगभग 15 घरों को नुकसान पहुँचा। यह विस्फोट अत्यधिक गर्मी के कारण जिलेटिन की छड़ों के भंडार में हुआ।...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 March 2025 12:16 AM

मंगलुरु (कर्नाटक), एजेंसी। दक्षिण कन्नड़ जिले के मदत्तदका गांव में मंगलवार को एक पत्थर की खदान में भयंकर विस्फोट हुआ। इससे एक किलोमीटर क्षेत्र में करीब 15 घर क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण रॉक ब्लास्टिंग के लिए रखे गए जिलेटिन की छड़ों के भंडार में विस्फोट हो गया। पुलिस अधीक्षक यतीश एन और बंटवाल पुलिस स्टेशन के अधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। विस्फोटकों का भंडारण कानूनी था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।