पटाखा गोदाम में विस्फोट की वजह एल्युमीनियम पाउडर
बनासकांठा के दीसा में पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई। फोरेंसिक जांच से पता चला कि विस्फोट का कारण एल्युमीनियम पाउडर था, जिसका उपयोग पटाखों के निर्माण में होता है। पुलिस ने गोदाम...

-पुलिस को गोदाम में पटाखा निर्माण का भी संदेह -बिना लाइसेंस के हो रहा था पटाखों का भंडारण
दीसा, एजेंसी
बनासकांठा में पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट के मामले में फोरेंसिक जांच से खुलासा हुआ है कि विस्फोट की वजह वहां मिला एल्युमीनियम पाउडर था जिसका प्रयोग पटाखे बनाने में किया जाता है। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि गोदाम का प्रयोग पटाखे रखने के लिए नहीं बल्कि उनका निर्माण करने के लिए किया जा रहा था। मामले में पुलिस ने गोदाम के मालिक पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
बनासकांठा के पास दीसा में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट हो गया था जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि उसमें काम कर रहे श्रमिकों के शरीर क्षत-विक्षत होकर कई मीटर दूर जा गिरे थे और पास ही में रह रहे कई श्रमिक परिजनों की भी विस्फोट में मौत हो गई थी।
बनासकांठा पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना का कहना है कि फोरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि मौके से मिला एल्युमीनियम पाउडर ही विस्फोट की वजह है। उसके साथ ही मौके से पीला डेक्सट्रीन पाउडर भी मिला है। दोनों ही रसायन का प्रयोग पटाखा निर्माण में किया जाता है।
मकवाना ने कहा कि ऐसे में इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं गोदाम का प्रयोग पटाखों के निर्माण के लिए तो नहीं किया जा रहा था। इस मामले में गोदाम के मालिक दीपक मोहनानी व उनके पिता खूबचंद मोहनानी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार दीपक मोहनानी को तीन साल पहले क्रिकेट सट्टेबाजी के मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं दीसा की उप खंड मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल का कहना है कि गोदाम में पटाखों का भंडारण करने संबंधी लाइसेंस 31 दिसंबर को ही समाप्त हो गया था और कमियां पाए जाने के कारण उसका नवीनीकरण नहीं किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।