ईएसआईसी दिल्ली समेत देश में 10 मेडिकल कॉलेज बनाएगा
- केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय हुआ - अटल बीमित व्यक्ति
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा दिल्ली समेत देश में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित ईएसआईसी की 194वीं बैठक में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को मंजूरी दी गई। इस दौरान अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को विस्तार, ईएसआईसी कर्मचारियों के लिए आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज और मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्स संचालित करने को भी मंजूरी दी गई।
75 हजार मेडिकल सीट बढ़ाने का लक्ष्य हासिल होगाः
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगले पांच वर्ष में देशभर में 75 हजार नई मेडिकल सीट बढ़ाने के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेंगे। साथ ही, ईएसआईसी द्वारा मरीजों को मिलने चिकित्सा सेवा पहले से बेहतर होगी क्योंकि मेडिकल कॉलेजों के अंदर ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हो सकेगी।
अटल कल्याण योजना को 2026 तक के लिए बढ़ायाः
बैठक में अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक जुलाई 2018 को शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य उस अवधि के दौरान बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना है, जिस दौरान बीमित व्यक्ति बेरोजगार हो और रोजगार का नया अवसर तलाश रहा हो। अब योजना को एक जुलाई, 2024 से 30 जून, 2026 तक यानी दो साल के लिए बढ़ा दिया गया।
उधर, ईएसआईसी ने अस्पताल और अपनी डिस्पेंसरी में नर्सिंग अफसर की नियुक्ति एम्स के मापदंडों के हिसाब से करने का फैसला लिया है। त्वरित गति से अस्पताल खोलने के लिए जमीन हस्तांतरण के काम में तेजी लाने पर सहमति बनी है। नोएडा सेक्टर-56 में ईएसआईसी आवासीय परिसर में 717 नए स्टाफ आवास बनेंगे।
...
राज्यों में इन स्थानों पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज
दिल्लीः बसईदारापुर
उत्तर प्रदेशः नोएडा और वाराणसी
झारखंडः रांची
राजस्थानः जयपुर
पंजाबः लुधियाना
महाराष्ट्रः अंधेरी
गुजरातः नरोदा-बापूनगर
मध्य प्रदेशः इंदौर
असमः गुवाहाटी-बेलटोला
...
ईएसआईसी लाभार्थियों को आष्युमान भारत के तहत भी मिलेगा इलाज
बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया कि ईएसआईसी लाभार्थियों और कर्मचारियों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य के तहत देश में कहीं पर भी चिकित्सा लाभ मिल सकेगा। आयुष्मान योजना से संबद्ध अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकीय खर्च की कोई सीमा नहीं होगी। इससे बड़ी संख्या में ईएसआईसी से जुड़े कर्मचारियों को लाभ मिलने की संभावना है।
...
सात मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल और बीएससी नर्सिंग कोर्स की अनुमति
ईएसआई कॉरपोरेशन ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अलवर (राजस्थान), बिहटा (बिहार), फरीदाबाद (हरियाणा), जोका (पश्चिम बंगाल), केके नगर (तमिलनाडु), सनथनगर (तेलंगाना) और राजाजीनगर (कर्नाटक) पैरामेडिकल और बीएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रमों को मंजूरी दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।