Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीEquity Mutual Fund Inflows Drop 9 in July Sensex Surges 820 Points

इक्विटी फंड में निवेश प्रवाह लगातार 41वें माह बढ़ा

नई दिल्ली: जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश प्रवाह 9% घटकर 37,113 करोड़ रुपये रहा। एसआईपी योगदान में वृद्धि हुई और कुल प्रवाह 1.9 लाख करोड़ रुपये रहा। शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 820 अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Aug 2024 12:21 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश प्रवाह जुलाई महीने में मासिक आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 37,113 करोड़ रुपये रहा है। बड़ी, लघु एवं मझोली कंपनियों से जुड़े शेयरों में निवेश में कमी से कुल प्रवाह कम रहा। गिरावट के बावजूद जुलाई में शुद्ध रूप से निवेश प्रवाह का आंकड़ा किसी एक महीने में दूसरा सर्वाधिक है। जून में निवेश प्रवाह 40,608 करोड़ रुपये था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार 41वां महीना है जब इक्विटी फंड में शुद्ध रूप से निवेश प्रवाह बढ़ा है। एसआईपी यानी व्यवस्थिति निवेश योजना के जरिये मासिक योगदान जुलाई में बढ़कर अबतक के सर्वाधिक 23,332 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले माह में 21,262 करोड़ रुपये था।

एएमएफआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी वेंकट चालसानी ने कहा, यह खुदरा निवेशकों के बीच बढ़ते वित्तीय अनुशासन को दर्शाता है। इससे उन्हें समय के साथ व्यवस्थित रूप से अच्छा-खासा कोष बनाने में मदद मिलती है।

कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग में समीक्षाधीन महीने में 1.9 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ, जबकि जून में 43,637 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। यह प्रवाह इक्विटी के साथ-साथ बॉन्ड योजनाओं में निवेश के जरिये हुआ। इस निवेश के साथ उद्योग की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) जुलाई के अंत में 65 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जो जून के अंत में 61.15 लाख करोड़ रुपये थीं।

सेंसेक्स 820 अंक चढ़ा

स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 820 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। निवेशकों को इस एक दिन की बढ़त में करीब चार लाख करोड़ का मुनाफा हुआ।

सेंसेक्स 819.69 अंक की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 1,098.02 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी भी 250.50 अंक उछलकर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें