खेल : ईपीएल : लिवरपूल जीता, आर्सेनल खिताबी दौड़ में पिछड़ा
ईपीएल : लिवरपूल जीता, आर्सेनल खिताबी दौड़ में पिछड़ा लंदन। डार्विन नुनेज के इंजुरी
ईपीएल : लिवरपूल जीता, आर्सेनल खिताबी दौड़ में पिछड़ा लंदन। डार्विन नुनेज के इंजुरी टाइम में किए गए दो गोल से लिवरपूल ने ब्रेंटफोर्ड को 2–0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल में शीर्ष पर स्थिति मजबूत कर ली जबकि आर्सेनल ने दो गोल की बढ़त बनाने के बावजूद एस्टन विला से ड्रॉ खेला जिससे वह खिताबी दौड़ में पिछड़ गया। लिवरपूल एक समय लगातार तीसरा मैच ड्रॉ खेलने की तरफ बढ़ रहा था लेकिन उरुग्वे के स्ट्राइकर नुनेज ने अतिरिक्त समय के पहले और तीसरे मिनट में गोल करके उसकी जीत पक्की की। दूसरे स्थान पर मौजूद आर्सेनल ने विला के खिलाफ 2-0 की बढ़त ले ली थी पर आखिर में मैच 2-2 से बराबर रहा। लिवरपूल के अब 22 मैच में 50 अंक हो गए हैं और उसने आर्सेनल पर छह अंक की बढ़त ले ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।