Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEPFO Pensioners Can Withdraw Funds From Any Bank Centralized Pension Payment System Launched

किसी भी बैंक से पेंशन सेवा देशभर में शुरू

वैकल्पिक ईपीएफओ सदस्य किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनधारक अब किसी भी बैंक से पेंशन निकल सकेंगे। ईपीएफओ ने देशभर में अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) लागू कर दिया है। श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इससे 68 लाख से अधिक पेंशनधारक लाभान्वित होंगे। मंत्रालय के मुताबिक, पहली पायलट परियोजना के तहत इस सुविधा को पिछले साल अक्टूबर में करनाल, जम्मू और श्रीनगर के क्षेत्रीय कार्यालयों में शुरू किया गया था। दूसरा चरण नवंबर में शुरू किया गया, जिसके तहत 24 क्षेत्रीय कार्यालयों को इस सुविधा से जोड़ा गया। इसके जरिए 9.3 लाख से अधिक पेंशनधारकों को लगभग 213 करोड़ रुपये की पेंशन वितरित की गई। अब इस सुविधा को देशभर में ईपीएफओ के सभी 122 पेंशन वितरण क्षेत्रीय कार्यालयों में शुरू कर दिया गया है। इसके जरिए दिसंबर 2024 में 68 लाख से अधिक पेंशनधारकों को लगभग 1,570 करोड़ रुपये की पेंशन जारी की गई।

मंत्रालय के अनुसार, इस सुविधा से पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो सेवानिवृत्ति के बाद अपने गृहनगर चले जाते हैं। इसके लिए ईपीएफओ के प्रत्येक क्षेत्रीय/क्षेत्रीय कार्यालय ने तीन-चार बैंकों के साथ अलग-अलग समझौते किए गए हैं। अभी तक सेवानिवृत्त कर्मचारी को अपनी पेंशन निकासी के लिए उसे क्षेत्र से संबंधी बैंक शाखा में आना पड़ता था, जिस क्षेत्र से वह सेवानिवृत्त हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें