Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEPFO Introduces IT System 3 0 for Seamless Banking Experience

ईपीएफओ खाते से धनराशि की निकासी आसान बनाने के विकल्पों पर कर रहा काम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने सदस्यों को आपात स्थिति में बिना कागजी कार्रवाई के धनराशि निकालने की सुविधा देने के लिए आईटी सिस्टम 3.0 पर काम कर रहा है। इसके तहत सभी प्रमुख बैंकों को लिंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
ईपीएफओ खाते से धनराशि की निकासी आसान बनाने के विकल्पों पर कर रहा काम

- आईटी सिस्टम 3.0 के तहत पोर्टल के जरिए देश के सभी प्रमुख बैंकों को किया जा सकता है लिंक नई दिल्ली। विशेष संवाददाता

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने सदस्यों को व्यापक बैंकिंग जैसी सुविधा देने की दिशा में काम कर रहा है। इसको लेकर ईपीएफओ के अधिकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के साथ मिलकर वित्त मंत्रालय, रिजर्व बैंक समेत अन्य बैंकों की साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। ईपीएफओ चाहता है कि आपात स्थिति में सदस्य एक निर्धारित धनराशि अपने खाते से निकल सकें, जिसके लिए उन्हें कागजी कार्रवाई करने की कोई आवश्यकता न हो। ऐसे में बैंकों की तरफ से सलाह दी जा रही है कि उसे ऐसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी प्रमुख बैंकों को अपने पोर्टल के साथ लिंक करना होगा।

सूत्रों का कहना है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी में ईपीएफओ अपने आईटी सिस्टम 3.0 पर काम शुरू कर देगा। आईटी सिस्टम में बदलाव वित्त मंत्रालय, केंद्रीय रिजर्व बैंक और अन्य बैंकों की सिफारिशों के अनुकूल किया जाएगा। अभी तक कई तरह के सुझाव मिले हैं। पहला सुझाव है कि ईपीएफओ कोई नया कार्ड जारी न करे। बल्कि अपने सदस्यों को ईपीएफओ खाते से एक निर्धारित रकम आपात स्थिति में निकालने की सीधे अनुमति दे। इसके लिए सदस्य पोर्टल व ऐप के माध्यम से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) व पासवर्ड के साथ लॉगिन कर निर्धारित सीमा में आने वाले धनराशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकें। इसके बाद बैंक द्वारा जारी डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्याम से धनराशि का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे ईपीएफओ का पूरा सिस्टम बैंकिंग की तर्ज पर काम कर सकेगा। इसके लिए ईपीएफओ को सभी प्रमुख बैंकों को यूएएन के साथ लिंक करना होगा, जिससे खाते में धनराशि हस्तांतरित करनी आसान होगी। ध्यान रहे कि जून तक आईटी सिस्टम 3.0 का काम पूरा होना है, जिसके तहत सभी प्रमुख वित्तीय संस्थाओं के सुझाव लिए जा रहे है, जिससे कि बेहतर सुधार किया जा सके।

-------------

अलग से कार्ड जारी करने पर बढ़ेगा बोझ

दूसरा सुझाव है कि अगर ईपीएफओ अगर से कोई एटीएम कार्ड जारी करता है तो उसके लिए काफी सारी बदलाव करने होंगे। इसके लिए ईपीएफओ को अपना पूरा सिस्टम बैंकिंग प्रणाली की तरह चलाना होगा। रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस समेत अन्य अनुमति भी लेनी पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में ज्यादा श्रमशक्ति (मैन पॉवर) की जरूरत होगी। इसलिए जानकार बताते हैं कि पहले सुझाव की दिशा में गंभीरता से काम चल रहा है। क्योंकि उसके जरिए ईपीएफओ का उद्देश्य पूरा हो जा रहा है। ईपीएफओ का उद्देश्य लोगों की पीएफ खाते में जमा धनराशि की आपात व अन्य परिस्थिति में निकासी को आसान बनाना है।

------------

सिस्टम अपडेट होगा, निकासी की शर्तों में परिवर्तन नहीं

ईपीएफओ से जुड़े अधिकारी पहले से स्पष्ट कर चुका है कि आईटी सिस्टम 3.0 के तहत निकासी से जुड़े सिस्टम को आसान बनाया जाएगा। आपात स्थिति में होने वाली निकासी सदस्य आसानी से कर पाएंगे, जिसके लिए उन्हें कोई झंझट नहीं होगा। जबकि बच्चों की शादी, घर बनाने और शिक्षा जैसे कामों के लिए भी पहले से निर्धारित सीमा के तहत धनराशि निकल सकेंगे। इसलिए निकासी से जुड़ी धनराशि के नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। अन्य परिस्थिति में अनुमति मिलने के बाद धनराशि को सीधे खाते में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया भी अब के मुकाबले काफी आसान हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें