Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीEPFO Board Meeting Discusses Modernization and Financial Improvements

ईपीफएओ पोर्टल से जुड़ी दिक्कतें जल्द दूर होंगी

डीसी लगाएं -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 06:41 PM
share Share

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की कार्यसमिति की केंद्रीय बोर्ड बैठक में कई अहम मुद्दे पर चर्चा हुई। इसमें ईपीएफओ पोर्टल से जुड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा गया। आईटी से संबंधित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया। सीमित ने फैसला लिया है कि आधुनिकीकरण परियोजना से जुड़े कार्यों की समीक्षा हर महीने होगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईपीएफओ के वार्षिक वित्तीय विवरण तैयार करने के लिए दो चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्मों को नियुक्त करने की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही, ईपीएफओ आधुनिकीकरण परियोजना से जुड़े कार्यों को नियमित निगरानी की जाएगी। इसका उद्देश्य प्रणालीगत सुधारों के माध्यम से ईपीएफओ से जुड़े लोगों के लिए सुविधाओं को जल्द बेहतर करना है। बैठक में जानकारी दी गई कि ईपीएफओ से जुड़ने वाले लोगों एवं प्रतिष्ठानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते वर्ष की तुलना में योगदान देने वाले प्रतिष्ठानों की संख्या 6.6 फीसदी (7.18 लाख से 7.66 लाख) बढ़ी है। योगदान करने वाले सदस्यों की संख्या 7.6 फीसदी बढ़ी है जो6.85 करोड़ से बढ़कर 7.37 करोड़ हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें