एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ का सुरक्षा दायरा बढ़ाया गया
दिल्ली सहित देशभर के एयरपोर्टों पर सीआईएसएफ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अस्थायी तौर पर कार्गो और बैगेज स्क्रीनिंग की सुरक्षा का जिम्मा भी सीआईएसएफ को सौंपा गया है। यह व्यवस्था 18 मई तक लागू रहेगी।...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सहित देशभर के एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की सुरक्षा का दायरा ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के महानिदेशक ने बढ़ा दिया है। अस्थायी तौर पर सीआईएसएफ को एयरपोर्ट क्षेत्र के साथ कार्गो और बैगेज स्क्रीनिंग की सुरक्षा का जिम्मा भी सौंपा गया है। यह व्यवस्था 18 मई तक के लिए की गई है। सीआईएसएफ के मुख्य प्रवक्ता अजय दहिया के अनुसार पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत में जिस तरह के हालात बने हैं, उसके तहत देशभर के एयरपोर्टों पर सुरक्षा को बढ़ाया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से आदेश दिए गए हैं कि कार्गो एवं बैगेज स्क्रीनिंग में भी सीआईएसएफ सुरक्षा मुहैया कराए।
इस आदेश का पालन करते हुए दोनों ही जगहों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ ने संभाल ली है। सीआईएसएफ को औचक जांच करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। उन सभी एयरपोर्ट पर यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई है जहां पर सीआईएसएफ के पास सुरक्षा की जिम्मेदारी है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सहित देशभर के एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को लगभग तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय मिल सके। इसके साथ ही एयरलाइंस के काउंटर जो पूर्व में 60 मिनट पहले बंद होते थे, अब 75 मिनट पहले बंद हो जाएंगे। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।