Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEngland Selects Young Jacob Bethel for Test Debut Against New Zealand

खेल : क्रिकेट - कीवियों के खिलाफ इंग्लैंड ने बेथेल को मौका दिया

पहला टेस्ट कीवियों के खिलाफ इंग्लैंड ने बेथेल को मौका दिया लंदन, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Nov 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

पहला टेस्ट कीवियों के खिलाफ इंग्लैंड ने बेथेल को मौका दिया

लंदन, एजेंसी। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम में युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल को पदार्पण का मौका दिया है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती मुकाबले के लिए टीम की घोषणा कर दी है।

तीसरे नंबर पर उतरेंगे : बेथेल ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज के दौरान हाल में शानदार फॉर्म के दम पर एकादश में जगह बनाई है और वह पदार्पण टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम के कप्तान होंगे। क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से को तेज गेंदबाजी की कमान सौंपी गई और स्पिनर की जिम्मेदारी शोएब बशीर पर होगी।

इंग्लैंड अगले साल के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दावेदारी से बाहर है जबकि न्यूजीलैंड अब भी घरेलू मैदान पर 3-0 से सीरीज जीतकर चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकता है। पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में गुरुवार से शुरू होगा। सीरीज के आखिरी दो टेस्ट वेलिंगटन और हैमल्टिन में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड टीम : जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से और शोएब बशीर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें