खेल : क्रिकेट - न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड जीत की दहलीज पर
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड जीत की दहलीज पर पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रुक
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड जीत की दहलीज पर पहला टेस्ट
क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रुक के शतक (171) और बेन स्टोक्स की कप्तानी पारी (80) के बाद क्रिस वोक्स (39/3) और ब्राइडन कार्स (22/3) की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस लिया है। मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही मेहमान टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई।
बस चार रन की लीड : दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 155 रन बनाए थे और उसे बस चार रन की लीड मिली थी। पहली पारी में 151 रन की शानदार बढ़त हासिल करने के बाद, इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 319 रन से की और 499 रन का विशाल स्कोर बनाया।
हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स के अलावा निचले क्रम में गस एटकिंसन (48) और कार्से (33 नाबाद) की आतिशबाजी ने न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं।
केन के 9 हजार रन : जवाब में, न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम लगातार अंग्रेजी आक्रमण के सामने ढह गया। वोक्स ने टॉम लैथम (1) और केन विलियम्सन (53) को आउट किया। विलियम्सन अपना नौ हजारवां टेस्ट रन दर्ज करने के तुरंत बाद आउट होकर पवेलियन लौट गए। कार्से ने डेवोन कॉन्वे (14), रचिन रवींद्र (15) और ग्लेन फिलिप्स (19) को आउट कर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया।
स्टंप्स के समय क्रीज पर डेरिल मिचेल 31 रन और विल स्मिथ एक रन बनाकर मौजूत थे। लेकिन न्यूजीलैंड को केवल चार विकेट शेष रहते शुरुआती मैच में हार से बचने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।