खेल : क्रिकेट - इंग्लैंड की स्कॉलैंड पर 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत
इंग्लैंड की स्कॉलैंड पर 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत टी-20 विश्व कप 58 मैच
इंग्लैंड की स्कॉलैंड पर 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत टी-20 विश्व कप
58 मैच खेल कर सारा ब्राइस ने स्कॉटलैंड के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का प्रियांज अंजुम चाटार्जी का रिकॉर्ड तोड़ा
10 ओवर रहते इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य हासिल किया, मैया बाउचियर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
शारजाहÜ, एजेंसी। महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड का अजेय अभियान जारी है। उसने रविवार को अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मैया बाउचियर (नाबाद 62, 12 चौके) और डैनी व्याट-हॉज (51, 7 चौके) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों से स्कॉटलैंड को रिकॉर्ड 10 ओवर शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया है।
तूफानी शुरुआत : इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड के 109 रनों के जवाब में आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत की। दोनों ओपनरों ने और मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए रन बटोरे। मैया बाउचियर ने 34 गेंदों में 12 चौके लगाते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली। वहीं उनकी सलामी जोड़ीदार डैनी व्याट-हॉज ने 26 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।
इससे इंग्लैंड ने 10 ओवर में 113 रन रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। मैया बाउचियर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
स्कॉटलैंड को बड़े स्कोर से रोका : इससे पहले स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने संघर्षपूर्ण शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 38 रन जोड़े। नेट शिवर ब्रंट ने सस्किया हॉर्ली (13) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अंत में कप्तान कैथरीन ब्राइस (33) और सारा ब्राइस (27) की पारियों की बदौलत स्कॉटलैंड ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 109 रन बनाए। उसकी ओर से इन दोनों के अलावा सस्किआ हॉर्ले (13), एइल्सा लिस्टर (11) और मेगान मैक्कॉल (नाबाद 11) ही दोहरे आंकड़े में पहुंच सकीं।
टीम की ओर से सिर्फ एक छक्का और सात चौके लग सके। इंग्लैंड की ओर सोफी एक्लेस्टन ने दो विकेट लिए। नेट शिवर ब्रंट, लॉरेन बेल, शार्लेट डीन और डेनियल गब्सिन एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।