खेल : क्रिकेट - स्टोक्स काउंटी चैंपियनशिप से बाहर
स्टोक्स काउंटी चैंपियनशिप से बाहर लंदन, एजेंसी। भारत के साथ आगामी टेस्ट सीरीज से

स्टोक्स काउंटी चैंपियनशिप से बाहर लंदन, एजेंसी। भारत के साथ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण डरहम की काउंटी चैंपियनशिप से बाहर हो गए है। वह हालांकि सर्जरी से उबर रहे हैं। मुख्य कोच रयान कैंपबेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्हें हालांकि भरोसा है कि स्टोक्स गर्मियों के मुकाबलों के लिए फिट हो जाएंगे। इंग्लैंड का टेस्ट सफर 22 मई को ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होगा। उसके बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया के एशेज दौरे के मद्देनजर स्टोक्स आठ महीनों में 11 टेस्ट को खेलने के लिए अपनी वापसी को प्राथमिकता दे रहे हैं।
ऑलराउंडर स्टोक्स (33) छह महीने में दूसरी बार हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड में इंग्लैंड के अंतिम टेस्ट के दौरान वह चोटिल हो गए थे, तब से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह शुक्रवार से शुरू हो रही काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।