Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीEngineers Build Stunning Wooden Home in 10 5 Hours at Goa s Amazing Business Summit 2024
साढ़े दस घंटे में बना डाला लकड़ी का शानदार घर
गोवा में इंजीनियरों और श्रमिकों की 21 सदस्यीय टीम ने महज साढ़े 10 घंटे में 1400 वर्ग फीट का लकड़ी का घर बनाया। यह निर्माण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में वुडन होम्स इंडिया और वाइब्रेंट गोवा...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 12:02 PM
Share
पणजी, एजेंसी। गोवा में मंगलवार को इंजीनियरों और श्रमिकों ने मिलकर एक कमाल कर दिखाया। 21 लोगों की टीम ने महज साढ़े 10 घंटे में लकड़ी का एक शानदार घर बनाया। बम्बोलिम स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 1400 वर्ग फीट पर इसका निर्माण किया गया। वुडन होम्स इंडिया ने वाइब्रेंट गोवा फाउंडेशन के अमेजिंग गोवा बिजनेस समिट 2024 के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की। इसमें टिकाऊ निर्माण और दक्षता का प्रदर्शन किया गया। हालांकि, यह उपलब्धि कोई रिकॉर्ड बना पाई या नहीं इसी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।