खेल : क्रिकेट - एनामुल हक की तीन साल बाद बांग्लादेश टीम में वापसी
एनामुल हक की तीन साल बाद बांग्लादेश टीम में वापसी दूसरा टेस्ट ढाका,

एनामुल हक की तीन साल बाद बांग्लादेश टीम में वापसी दूसरा टेस्ट
ढाका, एजेंसी। जिम्बाब्वे से पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद बांग्लादेश ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज एनामुल हक को दूसरे टेस्ट मैच के लिए तीन साल के बाद फिर टीम में शामिल किया है। 28 अप्रैल से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए मेजबान टीम ने टीम में दो बदलाव किए हैं।
तनवीर करेंगे पदार्पण : दूसरे टेस्ट मैच के लिए अनकैप्ड बाएं हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम को एनामुल के साथ टीम में जगह दी गई है जबकि सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और तेज गेंदबाज नाहिद राणा को टीम से बाहर कर दिया गया है। एनामुल ने जून 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग में गाजी ग्रुप के लिए लगातार शतक लगाए हैं।
बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम : नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, एनामुल हक, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम अंकोन, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद और तंजीम हसन साकिब।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।