हमें उद्यमिता की तरफ बढ़ना चाहिए : कुलपति
नई दिल्ली, बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने कहा कि रोजगार के लिए सरकार पर निर्भर रहना सही नहीं है, बल्कि उद्यमिता को अपनाना चाहिए। उन्होंने उच्च शिक्षा में ग्रॉस...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रोजगार के लिए केवल सरकार पर निर्भर रहना उचित नहीं बल्कि हमें उद्यमिता की तरफ बढ़ना होगा। उक्त बातें बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड के 80वें स्थापना दिवस पर सत्यवती कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में ग्रॉस एनरोलमेंट की जरूरत है जो आगे चलकर शोध, नवाचार, रोजगार, विकास की नई संभावनाओं को जन्म देगा। वार्षिकोत्सव में सभी 26 केन्द्र और एक पीजी केंद्र के सभी अकादमिक उत्कृष्ठता प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्राओं ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर एक उत्कृष्ट नाट्य प्रस्तुति भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।