Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEmpowering Persons with Disabilities 60 Officials Honored at GTB Hospital
दिव्यांगता को मात देकर सफल होने वाले सम्मानित
नई दिल्ली में जीटीबी अस्पताल में 60 अधिकारियों और कर्मचारियों को दिव्यांगता के बावजूद उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम दिव्यांगों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित किया गया था,...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Dec 2024 07:57 PM
नई दिल्ली। दिव्यांगता को मात देकर सफलता हासिल करने वाले विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे 60 अधिकारियों और कर्मचारियों को जीटीबी अस्पताल में सम्मानित किया गया। दिव्यांगों के सशक्तिकरण के मकसद से जीटीबी अस्पताल प्रबंधन और सामाजिक संस्था पूर्वांचल विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि आमतौर पर लोग दिव्यांगता को बोझ मानते हैं। इनसे अलग ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने दिव्यांगता को कभी अपने हौसलों पर हावी नहीं होने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।