जून में रोजगार के अवसरों में गिरावट दर्ज
टीसी... कर्मचारी भविष्य निधि में 10,24,851 नए अंशधारक जुड़े नई दिल्ली, एजेंसी।
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में जून माह में संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में मई की तुलना में हल्की गिरावट का संकेत है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की मासिक रिपोर्ट भारत में पेरोल रिपोर्टिंग: एक रोजगार परिप्रेक्ष्य- जून, 2024 में कहा गया है कि इस वर्ष जून में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में 10,24,851 नए अंशधारक जुड़े जबकि मई, 2024 में ईपीएफ में जुड़े नए अंशधारकों की संख्या 10,31,982 थी। मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2023-24 में ईपीएफ में कुल नए जुड़े अंशधारकों की संख्या 1,09,93,119 थी। उल्लेखनीय है कि सरकार रोजगार संबंधी आंकड़ों को अधिक ठोस और अनुसंधानपरक बनाने के लिए सितंबर 2017 से तीन प्रमुख योजनाओं ईपीएफ, राज्य कर्मचारी बीमा (ईएसआई) और नई पेंशन योजना (एनपीएस) के मासिक आंकड़े भी जारी करती है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार जून में ईपीएफ में जुड़े नए अंशधारकों में 71 प्रतिशत पुरुष और 29 प्रतिशत महिलाएं थीं। पिछले वित्त वर्ष में ईपीएफ में नए अंशधारकों में पुरुषों का अनुपात 74 प्रतिशत और महिलाओं का 26 प्रतिशत था।
इसी तरह इस वर्ष जून में ईएसआई में पंजीकृत नए कर्मचारियों की संख्या 16,19,878 थी जबकि इसी वर्ष मई में इस योजना में 17,33,128 नए लोग पंजीकृत किए गए थे। ईएसआई में वर्ष 2023-24 में जुड़े कुल लोगों की संख्या 1,67,60,872 थी।
इस वर्ष जून में एनपीएस में जुड़े अंशधारकों की संख्या 64,799 थी। जबकि मई में इस योजना में 79,080 नए लोग जुड़े थे। एनपीएस में पिछले वर्ष पंजीकृत नए लोगों की कुल संख्या 9,73,428 थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।