Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEmergency Landing of Air India Flight Due to Engine Failure Turkish Airlines Diverts to Thiruvananthapuram

हवा में इंजन बंद होने के बाद एअर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग

एयर इंडिया के एक विमान का इंजन रविवार को हवा में बंद हो गया, जिससे उसे आपात स्थिति में बेंगलुरु में लौटना पड़ा। सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं, टर्किश एयरलाइंस की कोलंबो जाने वाली उड़ान को खराब मौसम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on

बेंगलुरु, एजेंसी। दिल्ली जा रहे एअर इंडिया के एक विमान का एक इंजन रविवार को हवा में बंद हो जाने के कारण उसे आपात स्थिति में उतरा गया। हवाई अड्डा के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, उड़ान-2820 ने रविवार शाम करीब सात बजे बेंगलुरु में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरी थी। सूत्रों ने बताया कि विमान बेंगलुरु का चक्कर लगाने के एक घंटे बाद वापस लौट आया। घटना रविवार को हुई। सूत्रों ने बताया कि हमारे पास तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

टर्किश एयरलाइंस की कोलंबो जाने वाली उड़ान को तिरुवनंतपुरम भेजा गया

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। श्रीलंका की राजधानी में मंगलवार को खराब मौसम के कारण इस्तांबुल से कोलंबो जाने वाले टर्किश एयरलाइंस के एक विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भेजा गया।

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के 10 सदस्यों सहित 299 यात्रियों को लेकर विमान सुबह छह बजकर 51 मिनट पर यहां हवाई अड्डे पर उतरा। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं तथा मौसम साफ होने पर वे कोलंबो के लिए रवाना होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें