उड़ते विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश से हड़कंप
26 दिसंबर को तुर्किये के एंटाल्या से लंदन जा रहे विमान में एक 16 वर्षीय लड़की ने आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की। गुस्से में आकर उसने हैंडल तोड़ दिया, जिससे विमान को इटली में आपात लैंडिंग करनी...
लंदन, एजेंसी।
तुर्किये के एंटाल्या शहर से लंदन जा रहे एक विमान में तब हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग लड़की ने आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की। अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही लड़की गुस्से में थी और दरवाजा खोलने की कोशिश में उसने हैंडल तक तोड़ डाला। इस कारण विमान की इटली में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। यह घटना 26 दिसंबर की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 16 वर्षीय लड़की इजीजेट के विमान में अपनी मां और दादी के साथ यात्रा कर रही थी। इस दौरान एक 10 वर्षीय बच्ची के खांसने से वह गुस्सा हो गई। लड़की ने बच्ची का शौचालय तक पीछा किया और उसे बाहर निकलने से रोक दिया। जब बच्ची की मां ने हस्तक्षेप किया तो वह भड़क गई और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगी। इसके बाद चालक दल के सदस्यों ने उसे रोका तो वह आपातकालीन दरवाजे को खोलने की कोशिश करने लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।