Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsElvish Yadav Bigg Boss OTT Winner Faces Snake Smuggling Charges in Court

एल्विश यादव सांपों की तस्करी मामले में कोर्ट में पेश हुए

बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आयोजन के आरोप हैं। वह शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के जिला न्यायालय में पेश हुए। अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 6...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आयोजन के आरोपों से घिरे बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश हुए। अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख छह फरवरी को दी। इससे पहले 23 दिसंबर की सुनवाई में एल्विश यादव न्यायालय नहीं पहुंचे थे। पुलिस ने मामले में चार्ज फ्रेम करने के लिए चार्जशीट दाखिल की। एल्विश के अधिवक्ता प्रशांत कुमार राठी ने इसकी पुष्टि की। एल्विश के अधिवक्ता को भी चार्जशीट की सर्टिफाइड कॉपी दी गई है। नोएडा पुलिस ने बीते साल एल्विश यादव को एनडीपीएस और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम समेत अन्य ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। उसके दो साथियों की भी गिरफ्तारी हुई थी। तीनों अभी जमानत पर बाहर हैं। थाना सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इससे पहले की सुनवाई में एल्विश यादव कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। सांप और उसके जहर का इस्तेमाल करने के मामले में नोएडा पुलिस की तरफ से चार्जशीट जिला न्यायालय में दाखिल की जा चुकी है। बारह सौ पन्नों के आरोपपत्र में नोएडा पुलिस की तरफ से बताया गया कि एल्विश का जेल भेजे गए सपेरों से संपर्क था। वहीं, एल्विश यादव के मामले मे ईडी भी जांच कर रही है। पूछताछ के लिए कई बार ईडी ने राजधानी लखनऊ बुलाया था। गाजियाबाद स्थित लैब से जल्द ही एल्विश के मोबाइल डाटा की रिपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है। इसके लिए नोएडा पुलिस एक पत्र गाजियाबाद लैब को लिख चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें