मस्क ने उपग्रह संचार स्पेक्ट्रम के आवंटन पर सिंधिया के रुख को सराहा
नोटःःः पूर्व में जारी खबर ‘अपडेट:::ब्यूरो:::भारत हर नागरिक के लिए साइबर सुरक्षा देने के लिए
नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने उपग्रह-आधारित संचार का स्पेक्ट्रम आवंटन नीलामी के जरिए किए जाने की रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की मांग को स्वीकार न करने के लिए दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में सिंधिया के बयान का उल्लेख करते हुए कहा, बेहद प्रशंसनीय। हम स्टारलिंक के जरिए भारत के लोगों की सेवा करने के लिए अपना बेहतरीन प्रयास करेंगे।
सिंधिया ने मंगलवार को कहा था कि उपग्रह-आधारित संचार के लिए स्पेक्ट्रम का वितरण दुनियाभर में प्रशासनिक आवंटन के जरिये किया जाता है और इसके लिए नीलामी करना वैश्विक प्रवृत्ति के उलट होगा।
मस्क के नेतृत्व वाली स्टारलिंक वैश्विक प्रवृत्ति के अनुरूप लाइसेंसों के प्रशासनिक आवंटन की मांग कर रही है क्योंकि वह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते मोबाइल फोन और इंटरनेट बाजार में प्रवेश करना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।