मस्क ने जर्मनी के राष्ट्रपति को तानाशाह बताया
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को तानाशाह बताया। स्टीनमीयर ने संसद को भंग करने के बाद आरोप लगाया कि बाहरी तत्व चुनावों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। मस्क ने कहा कि...
न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने मंगलवार को जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को तानाशाह बताया। स्टीनमीयर ने हाल में संसद को भंग करते कर दिया था और आरोप लगाया था कि ‘बाहरी तत्व देश के चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं।
एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया, स्टीनमीयर एक लोकतंत्र विरोधी तानाशाह है। वहीं, स्टीनमीयर के कार्यालय ने कहा कि एलन मस्क की पोस्ट पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेगा। नवंबर में जर्मनी की गठबंधन सरकार के टूटने के बाद एलन मस्क ने चांसलर ओलाफ स्कोल्ज पर भी विवादित टिप्पणी की थी। मस्क ने कहा था कि स्कोल्ज फरवरी में होने वाले आगामी चुनाव हार जाएंगे। इसके अलावा, एलन मस्क जर्मनी की विपक्षी दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी की तारीफ भी कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।