राजधानी में 45 ईवी पर सिर्फ एक चार्जिंग प्वाइंट
दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन चार्जिंग स्टेशनों की संख्या सीमित है। वर्तमान में 2.19 लाख से अधिक ई-वाहन पंजीकृत हैं, जबकि केवल 3,100 चार्जिंग स्टेशन और 4,793 चार्जिंग...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) तेजी से बढ़े, लेकिन चार्जिंग स्टेशनों की संख्या सीमित ही रह गई। परिवहन विभाग के आंकड़ों की माने तो अभी दिल्ली में 2.19 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हैं। इनके लिए सरकारी और निजी मिलाकर कुल 3,100 चार्जिंग स्टेशन पर 4,793 चार्जिंग प्वाइंट बने हैं। ऐसे में हर 45 वाहन के लिए सिर्फ एक ही चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध हैं। इस कारण यहां वाहनों की कतार लग रही है। आधिकारिक सूत्रों की माने तो इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 के बढ़ते इंतजार के कारण चार्जिंग प्वाइंट जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पा रहा है। दिल्ली में मौजूद कुल 3,100 चार्जिंग स्टेशनों में आधे से भी कम में फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसे वाहनों को चार्ज करने में लंबा समय लग रहा है।
बता दें कि दिल्ली में पहली ई-वाहन नीति 6 अगस्त 2020 को तीन साल के लिए लागू हुई थी। उसके बाद दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए जोर-शोर से काम हुआ। वाहन खरीद से लेकर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए सब्सिडी समेत अन्य सुविधाएं दी गईं। अगस्त 2023 में ई-वाहन नीति कि मियाद पूरी हुई, तो सभी योजनाओं पर विराम लग गया। उसके बाद पुरानी नीति को दो से तीन महीने तक बढ़ाने का काम चलता रहा, लेकिन ई-वाहन नीति 2.0 लागू नहीं हो पाई। इसका नतीजा यह हुआ कि इलेक्ट्रिक वाहनों के बुनियादी संरचना यानि चार्जिंग स्टेशन के विस्तार का काम भी अटक गया।
सिंगल विंडो सिस्टम भी ठप
दिल्ली में ई-वाहन नीति के तहत चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए नीति निर्धारण किया गया था। सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया था। वह सब बंद हो गया। दिल्ली में 1,608 चार्जिंग प्वाइंट उसी सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए खोले गए। जिसमें सरकार चार्जिंग स्टेशन खोलने वालों को प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती थी। लेकिन बीते तीन साल से चार्जिंग स्टेशन को बढ़ाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। उसी का नतीजा रहा कि वाहन तो बढ़े, लेकिन बुनियादी संरचना नहीं बढ़ी।
यह है स्थिति
- 2,19,992 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत
- 3,100 ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन बने
- 4,793 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट मौजूद
- 625 चार्जिंग स्टेशन सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए खुले
ऐसे बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन
वर्ष फीसदी (कुल पंजीकृत वाहन में ई-वाहन)
2020-21 2.70
2022-22 7.73
2022-23 0.51
2023-24 11.77
2024-25 11.33
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।