सत्ता संग्राम:::: उद्धव के बैग की जांच एसओपी के तहत
नई दिल्ली, एजेंसी। चुनावी सभा से पहले सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव
नई दिल्ली, एजेंसी। चुनावी सभा से पहले सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया को सही बताया। आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के विमानों और हेलीकॉप्टर की जांच की जाती है।
आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन एजेंसियां एक सख्त एसओपी का पालन करती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में इसी तरह का मुद्दा उठाया गया था। तब यह स्पष्ट किया गया था कि एसओपी के अनुसार भागलपुर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और 21 अप्रैल को कटिहार में गृहमंत्री अमित शाह सहित कई प्रमुख नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच की गई। इस बार विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान भी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से दिए गए बयान में इसका जिक्र था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।