यूपी की 9, पंजाब के 4 और केरल के एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान अब 20 नवंबर को
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल के उपचुनावों की मतदान तिथियों में बदलाव किया है। अब मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि केरल की कुछ सीटों पर मतदान पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही होगा। यह...
नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग ने त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल के विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान की तारीखों में बदलाव किया है। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 9, पंजाब की 4 और केरल की एक विधानसभा सीट पर 13 नवंबर के बजाए, 20 नवंबर को मतदान कराने का फैसला किया है। हालांकि केरल के चेलाक्कारा विधानसभा और वायनाड लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 13 नवंबर को ही होंगे।
निर्वाचन आयोग ने भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलों की मांगों पर विचार करते हुए मतदान की तारीखों में बदलाव किया है। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान की किसी भी संभावना के मद्देनजर आयोग से उपचुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की थी। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों ने विभिन्न त्योहारों के कारण इन राज्यों में तारीखों को बदलने के लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। कांग्रेस के अनुसार, केरल के 56-पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा 13 से 15 नवंबर 2024 तक मनाए जाने वाले ‘कल्पति रास्तोलसवम महोत्सव में व्यस्त रहेगा। जबकि यूपी में भाजपा, बसपा और रालोद के अनुसार, लोग कार्तिक पूर्णिमा मनाने के लिए तीन चार दिन पहले यात्रा करते हैं। इसके अलावा, कांग्रेस ने पंजाब में 15 नवंबर को होने वाले श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व के मद्देनजर चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की थी। कांग्रेस ने कहा था कि प्रकाश पर्व के लिए 13 नवंबर से ही अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।