Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीElderly Man Commits Suicide After Hospital Stay in Mohan Garden

अस्पातल की चौथी मंजिल से कूदकर बुजुर्ग ने जान दी

नई दिल्ली में मोहन गार्डन के एक निजी अस्पताल में 63 वर्षीय जय सिंह रावत ने आत्महत्या कर ली। वह लंबे समय से भर्ती थे और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था। 4 अक्टूबर को चौथी मंजिल पर घूमने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Oct 2024 05:44 PM
share Share

नई दिल्ली,वरिष्ठ संवाददाता। मोहन गार्डन में चार अक्तूबर की रात को एक निजी अस्पताल की चौथी मंजिल से कूद कर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर दी। वह लंबे समय से भर्ती थे। मामले की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 63 वर्षीय जय सिंह रावत अपने परिवार के साथ विपिन गार्डन में रहते थे। वह दिल्ली हाईकोर्ट में सहायक के तौर पर काम करते थे और तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि 28 सितंबर को उन्हें सांस लेने में कठिनाई, बुखार की शिकायत के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती किया था। अस्पताल में तीन दिन तक आईसीयू में रहने के बाद उन्हें वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा था। अस्पताल में उनके साथ उनकी पत्नी भी देखभाल के लिए की रुकी हुई थी। चार अक्तूबर की रात करीब आठ बजे, वह चौथी मंजिल पर घुमने की बात कहकर गए थे और कुछ ही देर बाद वह छत से कूद गए। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से बीमार थे और पहले भी कई बार इस अस्पताल में भर्ती हो चुके थे। पुलिस ने परिजनों और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं। उनके परिवार ने किसी तरह की गड़बड़ी का आरोप नहीं लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें