Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsElderly died in suspicious condition body found on railway track

बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत, शव रेलवे ट्रैक पर मिला

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता शकूरबस्ती रेलवे ट्रैक के पास एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 Feb 2021 05:30 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

शकूरबस्ती रेलवे ट्रैक के पास एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतक 64 वर्षीय बलदेव के दामाद की सूचना पर पहुंची पंजाबी बाग थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि मृतक बलदेव परिवार के साथ मुंडका की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते थे। शुक्रवार को बलदेव एक रिश्तेदार की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होने शुक्रवार सुबह 11 बजे पंजाबी बाग पहुंचे थे। पार्टी से दोपहर 3.30 बजे वह घर जाने के लिए निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे और उनका फोन भी बंद हो गया। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो देर रात बलदेव का शव शकूर बस्ती रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ मिला। फिलहाल, पंजाबी बाग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लूटपाट की आशंका से इंकार

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा का कहना है कि मृतक के पास सोने की चेन, अंगूठी, घड़ी सब मिली है। ऐसे में लूट की संभावना नहीं है। मृतक के मोबाइल की तलाश की जा रही है, जो उनके पास नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें