Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEight Arrested in Ahmedabad Hospital Scandal PMJAY Scheme Linked Deaths

एंजियोप्लास्टी मौत मामले में अस्पताल की निदेशक गिरफ्तार

अहमदाबाद के ख्याति मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी के दौरान दो मरीजों की मौत के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अस्पताल ने पीएमजेएवाई योजना के तहत लाभार्थियों को बिना चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Dec 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

अहमदाबाद में पीएमजेएवाई योजना के तहत अस्पताल ने कराया लोगों को ऑपरेशन सात में से दो मरीजों की हुई थी मौत, इस मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात के अहमदाबाद स्थित निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया में गड़बड़ी के बाद प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दो लाभार्थियों की मौत के मामले में गिरफ्तारियों की संख्या आठ हो गई है। इस मामले में अस्पताल की निदेशक राजश्री कोठारी को पकड़ा गया है। यह जानकारी शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी।

11 नवंबर को ख्याति मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सात लोगों ने एंजियोप्लास्टी करवाई थी। इस प्रक्रिया में हृदय में रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए अवरुद्ध या संकुचित कोरोनरी धमनियों को चौड़ा किया जाता है। इसके बाद उनमें से दो की मौत हो गई। वस्त्रपुर पुलिस ने अगले दिन तीन एफआईआर दर्ज की।

जांच में पता चला कि अस्पताल ने गांवों में मुफ्त जांच शिविर आयोजित किए थे। ताकि, पीएमजेएवाई कार्डधारकों को एंजियोप्लास्टी करवाने के लिए राजी किया जा सके, जबकि उन्हें इसकी कोई मेडिकल आवश्यकता नहीं थी। सरकारी मंजूरी में तेजी लाने के लिए उन्हें ‘आपातकालीन श्रेणी में दिखाया गया था, जिसके बाद अस्पताल ने केंद्रीय योजना के तहत भुगतान का दावा किया।

कोटा में पकड़ी गईं निदेशक राजश्री कोठारी

पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना पर, ख्याति मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की निदेशकों में से एक राजश्री कोठारी को अपराध शाखा की टीम ने कोटा में हिरासत में लिया। उस वक्त वह और उनके पति डॉ. प्रदीप कोठारी राजस्थान के कोटा से भीलवाड़ा जा रहे थे। 12 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद, कोठारी दंपति राजस्थान चले गए। वे पांच दिन उदयपुर और फिर 10 दिन भीलवाड़ा में रहे, इसके बाद कोटा चले गए। पुलिस ने कहा कि प्रदीप कोठारी इस मामले में आरोपी नहीं हैं।

अस्पताल में साझेदार हैं राजश्री

क्राइम ब्रांच ने कहा, राजश्री कोठारी और उनके पति ने ख्याति मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल शुरू करने के लिए संजय पटोलिया के साथ साझेदारी की। दंपति की इसमें 3.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वह 22 सितंबर, 2021 को निदेशक के रूप में शामिल हुईं। इस महीने की शुरुआत में अहमदाबाद की एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अस्पताल ने पिछले साल पीएमजेएवाई से 11 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 70 प्रतिशत राशि ऐसे दावों से आई थी।

इन लोगों की अब तक हुई गिरफ्तारी :

इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में विजिटिंग कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत वजीरानी, ​​अस्पताल के सीईओ राहुल जैन, मार्केटिंग डायरेक्टर चिराग राजपूत, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव मिलिंद पटेल और उनके दो सहायक पंकिल पटेल और प्रतीक भट्ट शामिल हैं। इस मामले में गिरफ्तार होने वाला सातवां व्यक्ति संजय पटोलिया था। पुलिस ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार होने वाली आठवीं आरोपी राजश्री कोठारी थीं। जबकि मामले में नामित नौवां व्यक्ति अस्पताल का चेयरमैन कार्तिक पटेल है, जो फरार है। उन पर गैर इरादतन हत्या, जालसाजी और पीएमजेएवाई योजना के तहत वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें