फलस्तीनियों को बाहर निकाले बिना गाजा का पुनर्निर्माण करेंगे : मिस्र
मिस्र गाजा के पुनर्निर्माण की योजना बना रहा है, जिसमें फलस्तीनियों को बाहर निकाले बिना काम किया जाएगा। यह योजना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव के खिलाफ है, जिसमें उन्होंने गाजा से...

शब्द : 236 --------
काहिरा, एजेंसी।
मिस्र गाजा पट्टी से फलस्तीनियों को बाहर निकाले बिना गाजा के पुनर्निर्माण की योजना बना रहा है। गाजा से लोगों को हटाकर उसके विकास संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव के बाद यह बात सामने आई है।
मिस्र के एक सरकारी अखबार ने कहा, मिस्र के अधिकारी यूरोपीय देशों के राजनयिकों के साथ-साथ सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भी इस योजना पर चर्चा कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, पुनर्निर्माण का यह प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के तर्क का खंडन करने और गाजा पट्टी की भौगोलिक एवं जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने के उद्देश्य वाले किसी भी अन्य दृष्टिकोण या योजना का मुकाबला करने के लिए बनाया गया है।
यह है परियोजना
रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्ताव में गाजा के भीतर ‘सुरक्षित क्षेत्र स्थापित करने की बात कही गई है, जहां फलस्तीनी शुरुआत में रह सकते हैं। जबकि मिस्र और अंतरराष्ट्रीय निर्माण कंपनियां गाजा पट्टी से मलबे और अन्य ढांचों को हटाएंगी और फिर वहां निर्माण करेंगी।
ट्रंप ने कहा था, लोग वापसी नहीं कर सकेंगे
यह प्रस्ताव ट्रंप द्वारा गाजा से लगभग 20 लाख लोगों को हटाने के आह्वान के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए इसके विरोध के बाद आया है। ट्रंप ने कहा था, अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और इसे रिवेरा ऑफ मिडल ईस्ट के रूप में फिर से बसाएगा लेकिन फलस्तीनियों को वापस आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।