Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीEdited - Seven videos are important evidence against former councilor Tahir

संपादित -- पूर्व पार्षद ताहिर के खिलाफ अहम सबूत हैं सात वीडियो

दिल्ली हिंसा - पुलिस ने हाल ही में दाखिल आरोपपत्र के साथ दिए हैं वीडियो

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Oct 2020 07:20 PM
share Share

दिल्ली हिंसा

- पुलिस ने हाल ही में दाखिल आरोपपत्र के साथ दिए हैं वीडियो

- वीडियो में हथियार जुटाते नजर आ रहे हैं ताहिर के साथी

नई दिल्ली। हेमलता कौशिक

उत्तर-पूर्वी दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने के मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सात ऐसे वीडियो जुटाए हैं जो अहम सबूत माने जा रहे हैं। पुलिस ने हाल में दाखिल आरोपपत्र में इन सात वीडियो का हवाला दिया है। ये वीडियो ताहिर हुसैन के घर व छत के हैं जो 23 फरवरी से 25 फरवरी के बीच के बताए जा रहे हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कड़कड़डूमा अदालत में ताहिर हुसैन समेत 15 लोगों के खिलाफ दंगों की साजिश रचने के इल्जाम में आरोपपत्र दाखिल किया है। इस आरोपपत्र में तमाम लोगों को जहां दंगों की साजिश का हिस्सा बताया गया है, वहीं तत्कालीन निगम पार्षद का इलाके में प्रभाव व अपने समुदाय पर नियंत्रण दंगों को फैलाने की मुख्य कारण माना गया है। पुलिस के मुताबिक वीडियो से पता चलता है कि ताहिर हुसैन की छत से लोगों को नुकसान पहुंचाने की तैयारी पहले किस तरह की गई। इन वीडियो में ताहिर के नजदीकी साथियों को साफ देखा जा सकता है जो बंदूक-गोली, तलवार-चाकू, तेजाब, पेट्रोल बम, पत्थर, लाठी-डंडे व अन्य खतरनाक सामान वहां जुटा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि ताहिर के साथियों को इस साजिश का हिस्सा नहीं माना गया है। ताहिर के साथियों को दंगे भड़काने का ही आरोपी बनाया गया है। क्योंकि असली साजिश का रचयिता ताहिर ही था। बाकी सब आरोपी उससे प्रभावित थे।

मुख्य मार्ग पर घर होने का फायदा उठाया

आरोपपत्र में कहा गया है कि ताहिर हुसैन का घर भजनपुरा से करावल नगर की तरफ मुख्य मार्ग पर होने की वजह से इस स्थान को दंगों के लिए अड्डा बनाया गया। यहां से हमला करना आसान था। ताहिर हुसैन का घर तीन मंजिला था। तीसरी मंजिल की छत पर पहले से दंगों का तमाम सामान मौजूद था। वहां अपने लोगों को चढ़ने की अनुमति दी गई। आस-पास कोई इतनी ऊंची इमारत ना होने का फायदा दंगाइयों ने उठाया। छत से तेजाब में भीगे कपड़े में आग लगाकर मुख्य मार्ग पर फेंके गए। यहां तक कि तेजाब व पेट्रोल शीशी में भरकर फेंके गए। इससे कई पुलिसकर्मी तेजाब से झुलसे भी। ये सभी कृत्य इन सात वीडियो क्लीपिंग में साफतौर पर दिखने का दावा पुलिस ने आरोपपत्र में किया है। आरोपपत्र के मुताबिक, इन वीडियो में आरोपियों की आक्रामकता स्पष्ट दिख रही है।

जमानत पर 12 अक्तूबर को सुनवाई

आरोपी ताहिर हुसैन की दंगों से संबंधित तीन जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार को भी सुनवाई अधूरी रह गई। ताहिर हुसैन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता के के मनन और अधिवक्ता उदिति बाली ने दलीलें पेश कीं और अपने मुवक्किल को एक बड़ी राजनीतिक साजिश का शिकार बताया। वहीं, विशेष लोक अभियोजक मनोज चौधरी ने अपना पक्ष रखने के लिए पर्याप्त समय ना होने की बात कही। इसके बाद दंगों के मामले को सुन रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव की अदालत ने ताहिर हुसैन की तीनों जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 12 अक्तूबर की तारीख तय की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें