Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीEdit - Five lakh robber arrested after two and a half hours on bike

संपादित-- बाइक पर ढाई घंटे घुमाकर पांच लाख लूटने वाला गिरफ्तार

कार्रवाई - पुलिस ने मामले में कुल तीन आरोपियों को दबोचा - 89 हजार रुपये

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Oct 2020 07:30 PM
share Share

कार्रवाई

- पुलिस ने मामले में कुल तीन आरोपियों को दबोचा

- 89 हजार रुपये नकद, पिस्टल और बाइक बरामद

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

शाहदरा के जीटीबी एन्क्लेव में हुई पांच लाख रुपये की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में चाचा-भतीजे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी 22 वर्षीय राहुल, 38 वर्षीय संतोष और नंद किशोर से पूछताछ कर रही है। आरोपी राहुल और संतोष रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 89 हजार रुपये नकदी, पिस्टल और बाइक बरामद की है।

शाहदरा के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि 11 अक्तूबर को जीटीबी एन्क्लेव थाने में कारोबारी बिलाल ने एक शिकायत दी थी। उसने बताया था कि एक युवक मेट्रो कंस्ट्रशन का स्क्रैब बेचने के बहाने उसे ढाई घंटे तक बाइक पर घुमाया। फिर पिस्टल के बल पर उससे पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने सर्विलांस के साथ मुखबिरों को सक्रिय किया। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली। बाइक सवार आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। वह शिव विहार का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 89 हजार रुपये बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसके चाचा संतोष और एक साथी नंद किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

फर्जी आधार कार्ड से खरीदते थे सिमकार्ड

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी नंद किशोर अपने पास एक फर्जी आधार कार्ड रखा था। इसके आधार पर वह सिम कार्ड खरीदता था। उन सिमकार्ड के नंबर से वारदात के लिए फोन करता था। साथ ही पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी नंद किशोर ने संतोष का फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था। इसमें उसने संतोष की फोटो और अन्य जानकारी के साथ छेड़छाड़ की। इन फर्जी दस्तावेज को बदरपुर और फरीदाबाद के एक मामले में उसने कोर्ट में भी पेश किया। बाद में फर्जी पहचान पत्र का खुलासा होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें