संपादित-- फैक्टरी में मशीन से दबकर क्रेन चालक की मौत
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार शाम...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक फैक्टरी में प्रिंटिंग मशीन से दबकर क्रेन चालक की मौत हो गई। मृतक हंसराज के परिजनों ने फैक्टरी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हंसराज परिवार के साथ पूर्वी दिल्ली इलाके में किराए पर रहते थे। वह मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले थे। परिवार में पिता, पत्नी और दो बेटे हैं। हंसराज पिछले आठ साल से फैक्टरी में क्रेन चलाते थे। शुक्रवार शाम को हंसराज फैक्टरी के अंदर क्रेन से प्रिंटिंग मशीन उठा रहे थे। तभी मशीन एक दीवार में अटक गई। हंसराज क्रेन से उतरकर मशीन को देखने लगे। तभी अचानक मशीन दीवार की तरफ खिसक गई और हंसराज मशीन व दीवार के बीच में दब गए। फैक्टरी मालिक और कर्मचारी हंसराज को तुरंत निकालकर पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।