ईडी ने आंध्र में शराब घोटाले की जांच को मामला दर्ज किया
प्रवर्तन निदेशालय ने आंध्र प्रदेश में पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान हुए कथित शराब घोटाले की जांच के लिए धनशोधन का मामला दर्ज किया है। एजेंसी शराब की बिक्री में अनियमितताओं की जांच कर रही है और...

हैदराबाद/नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान आंध्र प्रदेश में हुए कथित शराब घोटाले की जांच के लिए धनशोधन का मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। संघीय जांच एजेंसी ने राज्य में शराब की बिक्री में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए पीएमएलए की धाराओं के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की है। उन्होंने बताया कि ईडी का मामला राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध सीआईडी की सितंबर 2024 की प्राथमिकी से उपजा है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी शराब एजेंटों, विक्रेताओं और अन्य लोगों की जांच करेगी। ईडी इस मामले में सरकारी अधिकारियों की संभावित संलिप्तता की भी जांच करेगी।
ईडी छत्तीसगढ़ और बिहार में शराब व्यापार में अनियमितताओं की भी जांच कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।