Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsED Launches Money Laundering Case in Andhra Pradesh Liquor Scam Investigation

ईडी ने आंध्र में शराब घोटाले की जांच को मामला दर्ज किया

प्रवर्तन निदेशालय ने आंध्र प्रदेश में पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान हुए कथित शराब घोटाले की जांच के लिए धनशोधन का मामला दर्ज किया है। एजेंसी शराब की बिक्री में अनियमितताओं की जांच कर रही है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
ईडी ने आंध्र में शराब घोटाले की जांच को मामला दर्ज किया

हैदराबाद/नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान आंध्र प्रदेश में हुए कथित शराब घोटाले की जांच के लिए धनशोधन का मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। संघीय जांच एजेंसी ने राज्य में शराब की बिक्री में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए पीएमएलए की धाराओं के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की है। उन्होंने बताया कि ईडी का मामला राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध सीआईडी की सितंबर 2024 की प्राथमिकी से उपजा है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी शराब एजेंटों, विक्रेताओं और अन्य लोगों की जांच करेगी। ईडी इस मामले में सरकारी अधिकारियों की संभावित संलिप्तता की भी जांच करेगी।

ईडी छत्तीसगढ़ और बिहार में शराब व्यापार में अनियमितताओं की भी जांच कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें