Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीED Interrogates Former MUDA Chairman K Marigowda in Land Allotment Scam

एमयूडीए के पूर्व अध्यक्ष ईडी के सामने पेश

बेंगलुरु में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व एमयूडीए अध्यक्ष के. मारीगौड़ा से भूखंड आवंटन घोटाले में पूछताछ की। मारीगौड़ा ने हाल ही में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। आरोप है कि सिद्धरमैया की पत्नी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 11:30 PM
share Share

बेंगलुरु, एजेंसी। मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के पूर्व अध्यक्ष के. मारीगौड़ा भूखंड आवंटन घोटाले में पूछताछ के लिए गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। मारीगौड़ा बेंगलुरु के शांतिनगर स्थित केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराया। ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को रायचूर से कांग्रेस सांसद जी कुमार नाइक और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के निजी सहायक सीटी कुमार से कई घंटों तक पूछताछ की थी। मारीगौड़ा ने पिछले महीने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एमयूडीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। एमयूडीए भूखंड आवंटन मामले में यह आरोप लगाया गया है कि सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती बी एम को मैसुरु के एक रिहायशी क्षेत्र में 14 भूखंड आवंटित किए गए जिनका मूल्य एमयूडीए द्वारा अधिग्रहीत उनकी जमीन के संपत्ति मूल्य की तुलना में अधिक था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें