Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीED Conducts Raids in Gujarat for Illegal Tree Felling and Money Laundering

दिल्ली समेत तीन राज्यों में ईडी के छापे

:::गुजरात पेड़ कटान::: नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजरात

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 10:02 PM
share Share

:::गुजरात पेड़ कटान::: नई दिल्ली, एजेंसी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजरात के कुछ अपराधियों के खिलाफ धनशोधन मामले में जांच के तहत तीन राज्यों में छापे मारे। इन लोगों पर गुजरात के विभिन्न वन्यजीव अभयारण्यों और जंगलों से अवैध रूप से पेड़ों की कटाई का आरोप है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को बताया कि गुजरात, दिल्ली और हरियाणा में 13 परिसरों पर छापे मारे गए। 30 लाख रुपये की नकदी, डिजिटल डिवाइस और अपराध से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए। यह मामला सूरत वन प्रभाग में मांडवी दक्षिण रेंज में लकड़ी की अवैध तस्करी के लिए दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है। आरोप है कि मुस्ताक आदम तसिया, मोहम्मद ताहिर अहमद हुसैन और अन्य इस काम में लिप्त थे। लकड़ी को दूसरे राज्यों में बेचा गया और पेड़़ कटान से वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास नष्ट हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें