Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीECB s Richard Thompson on India s Participation in Champions Trophy A Crucial Decision

खेल : भारत का नहीं खेलना क्रिकेट के हित में नहीं : ईसीबी

भारत का नहीं खेलना क्रिकेट के हित में नहीं : ईसीबी चैंपियंस ट्रॉफी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 07:11 PM
share Share

भारत का नहीं खेलना क्रिकेट के हित में नहीं : ईसीबी चैंपियंस ट्रॉफी

नई दिल्ली, एजेंसी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन सहित शीर्ष अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि अगर रोहित शर्मा की टीम मेजबान देश पाकिस्तान की यात्रा नहीं करती है तो कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं। टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में होना है। थॉम्पसन ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड के साथ पाकिस्तान में हैं। उन्होंने बुधवार को ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलना क्रिकेट के हित में नहीं होगा।

सरकार पर निर्भर : भारत की यात्रा पूरी तरह से सरकार की मंजूरी पर निर्भर है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की यात्रा पर फैसला दिसंबर में बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का कार्यभार संभालने से पहले लिया जा सकता है। शाह को अगस्त में आईसीसी अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।

थॉम्पसन ने कहा, यह दिलचस्प है। बीसीसीआई के पूर्व सचिव और अब आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह की इसमें बड़ी भूमिका होगी। इसमें भूगोलीय राजनीति और फिर क्रिकेट भू राजनीति होगी। मुझे लगता है कि वे कोई रास्ता निकाल लेंगे। उन्हें कोई रास्ता निकालना ही होगा।

प्रसारण अधिकार नहीं होंगे : रिचर्ड गोल्ड ने कहा, यदि आप भारत या पाकिस्तान के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हैं तो प्रसारण अधिकार नहीं होंगे और हमें उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है। वह (पाकिस्तान) मेजबान देश है। हमने घटनाक्रमों को देखा है और हम सभी यह समझने का इंतजार कर रहे हैं कि क्या भारत इसके लिए पाकिस्तान की यात्रा करने जा रहा है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारत यात्रा करेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो कई अलग विकल्प उपलब्ध हैं।

बीसीसीआई को सरकार से टीम को लाहौर भेजने की अनुमति मिलने की संभावना नहीं है जिससे ‘हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी सबसे संभावित विकल्प लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें