खेल : क्रिकेट - ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जॉइंट्स को हराया
ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जॉइंट्स को हराया डरबन। गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप
ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जॉइंट्स को हराया डरबन। गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार तीन हार के बाद एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में डरबन सुपर जॉइंट्स को 58 रन से हरा दिया। सनराइजर्स ने पहले निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाए और फिर सुपर जॉइंट्स को 107 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैक क्राउली ने 29 गेंदों में 34 रन बनाकर सनराइजर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई जबकि टॉम एबेल ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। मार्को यानसेन ने 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर सनराइजर्स को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। सुपर जॉइंट्स के स्पिनर नूर अहमद ने चार विकेट लिए। हालांकि सुपर जॉइंट्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में आउट हो गई। उसके चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।