Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsE-scooters will be rented from hundred locations in Lutyens Delhi

लुटियन दिल्ली में सौ स्थानों से किराए पर ई-स्कूटर मिलेंगी

अच्छी खबर नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता लुटियन दिल्ली क्षेत्र में सौ स्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 Feb 2021 06:50 PM
share Share
Follow Us on

अच्छी खबर

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

लुटियन दिल्ली क्षेत्र में सौ स्थानों पर किराए पर ई-स्कूटर मिलेंगी। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद अपनी इस महात्वाकांक्षी योजना के लिए अगले महीने इच्छुक कंपनियों से आवेदन मांग सकती है। एनडीएमसी क्षेत्र में पहले से चल रही स्मार्ट साइकिल की तरह ही इसे भी चलाने की योजना है।

स्मार्ट सिटी परियोजना पर काम कर रही एनडीएमसी अपने क्षेत्र में लोगों को परिवहन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। दरअसल, दो साल पहले पहली बार ई-स्कूटर की योजना तैयार की गई थी। इसमें लोगों को बैटरी से चलने वाली ई-स्कूटर को जगह-जगह किराए पर उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। परिषद की ओर से इसके लिए प्रयास भी शुरू किए गए थे। लेकिन, पिछले साल कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते पूरी प्रक्रिया लगभग ठप पड़ गई थी। परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसकी पूरी योजना तैयार कर ली गई है और मार्च में नए सिरे से कंपनियों से आवेदन मांगे जाएंगे। परिषद का अनुमान है कि इस साल के अंत तक लगभग पचास स्थानों पर ई-स्कूटर को किराए पर उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा।

सौ स्थानों का किया गया सर्वेक्षण

परिषद की योजना ई-स्कूटर ऐसे स्थानों पर उपलब्ध कराने की है, जहां जाने के लिए लोगों को आमतौर पर निजी वाहनों या कैब आदि का सहारा लेना पड़ता है। मेट्रो स्टेशनों, तमाम प्रमुख कार्यालयों, बाजारों आदि के पास ये ई-स्कूटर उपलब्ध होंगी। मोबाइल ऐप व डिजिटल साधनों के जरिए ई-स्कूटर के किराए का भुगतान किया जा सकेगा। ई-स्कूटर स्टेशन के लिए परिषद की ओर से सौ जगहों का सर्वेक्षण किया गया है।

लुटियन दिल्ली में ही चलेंगी

किराए पर ली जाने वाली इन ई-स्कूटर को लुटियन दिल्ली क्षेत्र में ही चलाया जा सकेगा। परिषद के अधिकारी ने बताया कि जीपीएस के जरिए इन पर निगरानी रहेगी। एनडीएमसी क्षेत्र से बाहर ये केवल एक या दो किलोमीटर ही जा सकेंगी। इसके बाद इन्हें लॉक कर दिया जाएगा। इससे ई-स्कूटर को चोरी आदि के खतरे से बचाया जा सकेगा। एनडीएमसी क्षेत्र में सौ जगहों पर कम से कम एक हजार ई-स्कूटर उपलब्ध कराने की योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें