ई-नीलामी के जरिए डीडीए के 10 फ्लैट बिके
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की द्वारका आवासीय योजना के तहत 173 फ्लैटों की ई-नीलामी मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन 10 फ्लैट बिके, जिनमें एक पेंटहाउस और विभिन्न श्रेणी के एचआईजी फ्लैट शामिल हैं।...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की द्वारका आवासीय योजना के 173 फ्लैटों के लिए मंगलवार से ई-नीलामी शुरू हो गई। पहले दिन कुल 10 फ्लैट बिके। इसमें एक पेंटहाउस, तीन सुपर एचआईजी और छह एचआईजी फ्लैट शामिल हैं। ई-नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए फ्लैट खरीदारों ने डीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से बोली लगाकर इन फ्लैटों को खरीदा। अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को दो चरणों में ई-नीलामी की प्रक्रिया में लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें सबसे पहले सुबह 11 से दोपहर 12 बजे और फिर दोपहर तीन से शाम छह बजे तक ई-नीलामी की प्रक्रिया चली। पूर्व में निर्धारित समय अवधि को फ्लैट खरीदारों के लिए लाइव बोली लगाने के सत्र के दौरान बढ़ाया भी गया। द्वारका आवासीय योजना में शामिल फ्लैटों की ई-नीलामी बुधवार और गुरुवार को भी होगी। द्वारका सेक्टर-19बी फेज-2 में एक पेंटहाउस है।
तय राशि से 50 गुना ज्यादा तक लगा सकेंगे बोली
फ्लैट खरीदार एक निर्धारित राशि से शुरुआत करते हुए उस राशि से 50 गुना ज्यादा तक ऑनलाइन माध्यम से एक बार में बोली लगा सकते हैं। इसमें आरक्षित मूल्य एमआईजी फ्लैटों के लिए 50 हजार रुपये, एचआईजी फ्लैटों के लिए एक लाख रुपये, सुपर एचआईजी फ्लैटों के लिए 1.50 लाख रुपये और पेंटहाउस के लिए दो लाख रुपये तय की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।