डीवीसी ने जीयूवीएनएल के साथ करार किया
कोलकाता। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ 559 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए समझौता किया है। इस समझौते से पश्चिम बंगाल में 359 मेगावाट और झारखंड में...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 04:18 PM
Share
कोलकाता। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने कहा कि उसने 559 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ एक बिजली खरीद समझौता किया है। बिजली मंत्रालय द्वारा अनुमोदित समझौते से पश्चिम बंगाल में डीवीसी के आगामी दुर्गापुर तापीय बिजली केंद्र (एक गुणा 800 मेगावाट) से 359 मेगावाट और झारखंड में कोडरमा तापीय बिजली केद्र चरण दो से 200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी। हस्ताक्षर समारोह में डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार, सदस्य (वित्त) अरूप सरकार और दोनों कंपनियों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।