Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDuleep Trophy Star Players Aim for Selection in Second Round

खेल : रिंकू, मयंक और श्रेयस पर रहेगी निगाह

दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर में रिंकू सिंह, मंयक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ियों की नजर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने पर होगी। भारतीय टेस्ट टीम के लिए आराम दिया गया है, जिससे कई सितारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 12:19 PM
share Share

दलीप ट्रॉफी अनंतपुर, एजेंसी। रिंकू सिंह, मंयक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर सहित कुछ स्टार खिलाड़ी गुरुवार से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इससे कई सितारे दूसरे दौर में नहीं खेल सकेंगे। सरफराज खान भारतीय टीम के अकेले सदस्य हैं जो इस घरेलू टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दिखेंगे।

शानदार प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड के बावजूद पहले दौर में नहीं चुने गए रिंकू पर सभी की निगाह होगी। वह भारत के लिए टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। भारत डी की कमान संभाल रहे श्रेयस अभी तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वहीं, शुभमान गिल की जगह मयंक अग्रवाल भारत ए की कमान संभालेंगे। राष्ट्रीय टेस्ट टीम में अपना दावा पुख्ता करने के लिए तीनों को बल्ले से दम दिखाना होगा। मयंक ने आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेला था। जबकि श्रेयस फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच के बाद से नहीं खेले हैं। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण पहले दौर में नहीं खेल सके थे। उन्हें भारत ए टीम में रखा गया है।

सरफराज की नजर बड़ी पारी पर : भारत बी टीम में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को मोर्चे से अगुआई करनी होगी जो पिछले सप्ताह बेंगलुरु में पहले दौर में फ्लॉप रहे थे। सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने पहले दौर में 181 रन बनाकर भारत बी को भारत ए पर जीत दिलाई थी। अब बड़े भाई की नजरें भी बड़ी पारी खेलने पर होंगी। इससे वह टीम इंडिया की अंतिम एकादश में अपना दावा पक्का करना चाहेंगे। भारत बी टीम में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं। वहीं पहले टेस्ट में आकाश दीप को तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर तरजीह दी गई जिसके बाद मुकेश भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। भारत सी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और रुतुराज गायकवाड़ भी रन बनाकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे। देवदत्त पड्डिकल और संजू सैमसन भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने की फिराक में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें